आरती कीजै राजा रामचन्द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।
आरती कीजै राजा रामचन्द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।
पहली आरती पुष्प की माला, पहली आरती पुष्प की माला, पुष्प की माला हरिहर पुष्प की माला, कालिय नाग नाथ लाये कृष्ण गोपाला हो।
आरती कीजै राजा रामचन्द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।
दूसरी आरती देवकी नन्दन, दूसरी आरती देवकी नन्दन, देवकी नन्दन हरिहर देवकी नन्दन, भक्त उबारे असुर निकन्दन हो।
आरती कीजै राजा रामचन्द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।
तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे , ...
Monday, 3 December 2018
Saturday, 8 September 2018
कलम या कि तलवार
02:01
No comments
दो में से क्या तुम्हे चाहिए कलम या कि तलवार
मन में ऊँचे भाव कि तन में शक्ति विजय अपार
अंध कक्ष में बैठ रचोगे ऊँचे मीठे गान
या तलवार पकड़ जीतोगे बाहर का मैदान
कलम देश की बड़ी शक्ति है भाव जगाने वाली,
दिल की नहीं दिमागों में भी आग लगाने वाली
पैदा करती कलम विचारों के जलते अंगारे,
और प्रज्वलित प्राण देश क्या कभी मरेगा मारे
एक भेद है और वहां निर्भय होते नर -नारी,
कलम उगलती आग, जहाँ अक्षर बनते चिंगारी
जहाँ मनुष्यों के भीतर हरदम जलते हैं शोले,
बादल में बिजली होती, होते दिमाग में गोले
जहाँ पालते लोग लहू में हालाहल की धार,
क्या चिंता यदि वहाँ हाथ...