Monday 3 December 2018

Arti

आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

पहली आरती पुष्‍प की माला, पहली आरती पुष्‍प की माला, पुष्‍प की माला हरिहर पुष्‍प की माला, कालिय नाग नाथ लाये कृष्‍ण गोपाला हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

दूसरी आरती देवकी नन्‍दन, दूसरी आरती देवकी नन्‍दन, देवकी नन्‍दन हरिहर देवकी नन्‍दन, भक्‍त उबारे असुर निकन्‍दन हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे ,  तीसरी आरती त्रिभुवन मोह, त्रिभुवन मोहे हरिहर त्रिभुवन मोहे, हो गरुण सिंहासन राजा रामचन्‍द्र शोभै हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

चौथी आरती चहुँ युग पूजा, चौथी आरती चहुँ युग पूजा, चहुँ युग पूजा हरिहर चहुँ युग पूजा, चहुँ ओरा राम नाम अउरु न दूजा हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

पंचम आरती रामजी के भावै, पंचम आरती रामजी के भावै, रामजी के भावै हरिहर रामजी के भावै, रामनाम गावै परमपद पावौ हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

षष्‍ठम आरती लक्ष्‍मण भ्राता, षष्‍ठम आरती लक्ष्‍मण भ्राता, लक्ष्‍मण भ्राता हरिहर लक्ष्‍मण भ्राता, आरती उतारे कौशिल्‍या माता हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

सप्‍तम आरती ऐसो तैसो, सप्‍तम आरती ऐसो तैसो, ऐसो तैसो हरिहर ऐसो तैसो, ध्रुव प्रहलाद विभीषण जैसो हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

अष्‍टम आरती लंका सिधारे, अष्‍टम आरती लंका सिधारे, लंका सिधारे हरिहर लंका सिधार, रावन मारे विभीषण तारे हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

नवम आरती वामन देवा, नवम आरती वामन देवा, वामन देवा हरिहर वामन देवा, बलि के द्वारे करें हरि सेवा हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

कंचन थाल कपूर की बाती, कंचन थाल कपूर की बाती, कपूर की बाती हरिहर कपूर की बाती, जगमग ज्‍योति जले सारी राती हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

तुलसी के पात्र कण्‍ठ मन हीरा, तुलसी के पात्र कण्‍ठ मन हीरा, कण्‍ठ मन हीरा हरिहर कण्‍ठ मन हीरा, हुलसि हुलसि गये दास कबीरा हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

जो राजा रामजी के आरती गावै, जो राजा रामजी के आरती गाव, आरती गावै हरिहर आरती गावै, बैठ बैकुण्‍ठ परम पद पावै हो।
आरती कीजै राजा रामचन्‍द्र जी के हरिहर भक्ति का रघु संतन सुख दीजै हो।

Saturday 8 September 2018

कलम या कि तलवार

दो में से क्या तुम्हे चाहिए कलम या कि तलवार
मन में ऊँचे भाव कि तन में शक्ति विजय अपार

अंध कक्ष में बैठ रचोगे ऊँचे मीठे गान
या तलवार पकड़ जीतोगे बाहर का मैदान

कलम देश की बड़ी शक्ति है भाव जगाने वाली,
दिल की नहीं दिमागों में भी आग लगाने वाली

पैदा करती कलम विचारों के जलते अंगारे,
और प्रज्वलित प्राण देश क्या कभी मरेगा मारे

एक भेद है और वहां निर्भय होते नर -नारी,
कलम उगलती आग, जहाँ अक्षर बनते चिंगारी

जहाँ मनुष्यों के भीतर हरदम जलते हैं शोले,
बादल में बिजली होती, होते दिमाग में गोले

जहाँ पालते लोग लहू में हालाहल की धार,
क्या चिंता यदि वहाँ हाथ में नहीं हुई तलवार 

---- रामधारी सिंह "दिनकर"